Har Ghar Tiranga : आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी है. वही इस मौके पर मध्य प्रदेश में भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, इस अभियान को लेकर सरकार के जारी एक आदेश पर कांग्रेस ने एतराज जताया है.
#harghartiranga #bhopal #harghartirangacampaign #madhyapradeshnewsstatelivenews